Gautam Buddha Nagar: एक ओर आम चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है तो वहीं दूसरी ओर नोएडा में सपा प्रत्याशी राहुल अवाना का टिकट कट सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी जगह अखिलेश किसी और योद्धा पर विश्वास जता सकते है. हालांकि अभी ऐसी कोई पुष्टि नहीं है. लेकिन दावा किया जा रहा है दूसरे उम्मीदार पर जल्द औपचारिक ऐलान हो सकता है. जिसको लेकर सपा खेमे में हलचल मची हुई है. राहुल अवाना का टिकट कटने की बड़ी वजह क्या है?
गुटबाजी के कारण कटेगा राहुल का टिकट?
राजनीतिक जानकारों की मानें तो सपा प्रत्याशी राहुल अवाना का टिकट गौतमबुद्ध नगर सीट से कट सकता है. कहा जा रहा है कि प्रत्याशी के पहले चुनावी अभियान की शुरूआत में सपा का कोई भी बड़ा नेता नहीं पहुंचा था, जिससे साफ है कि इसे पार्टी की बेरुखी कहा जाए या फिर गुटबाजी कहा जाए.
सपा का गुप्त सर्वे
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सपा हाईकमान ने गौतमबुद्ध नगर सीट पर एक गुप्त सर्वे कराया है. जिसके बाद आज सपा कार्यालय में एक अहम बैठक बुलाई गई है. सूत्रों का कहना है कि इस सीट पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवार को बदल सकती है. पार्टी आलाकमान ने 6 जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को तलब किया है.
डॉ. नागर के जगह मिला था टिकट
बता दें कि, गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर समाजवादी पार्टी ने पहले इस सीट पर डॉ. महेंद्र नागर को चुनावी मैदान में उतारा था. डॉ. नागर को टिकट मिलने के बाद पार्टी के कई लोग असंतुष्ट थे, जिसके चलते वह सपा आलाकमान से मिले थे. माना जा रहा था कि इसके बाद ही पार्टी ने प्रत्याशी बदला था और नोएडा सेक्टर-128 असगरपुर निवासी राहुल अवाना को टिकट दिया गया था. लेकिन अब फिर से खबरें है कि सपा अपना उम्मीदवार बदल सकती है. फिलहाल यह देखना होगा कि आखिर इस बार समाजवादी पार्टी किस पर अपना भरोसा जताती है.