Noida: नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल में एक शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का नाम रामवति देवी है, जिसकी उम्र 70 वर्ष थी.
दरअसल, पुलिस को सदर अस्पताल में शव होने की सूचना मिली थी. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला की जिस महिला का शव मिला है. वह अपने बेटे, बेटी और बहु के साथ इलाज के लिए अस्पताल आई थी.
जांच के दौरान पता चला कि बेटा अपनी मां का इलाज कराने के बाद रास्ता भटकर बेसमेंट में पहुंच गया. मां के बेसमेंट से ऊपर चढ़ पाने में असमर्थता जताने पर व्यक्ति अपनी बहन को ढूंढने निकल गया और जब फिर वहां वापस पहुंचा तो उसकी मां अचेत अवस्था में थी. डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. महिला के शरीर चोट के निशान नहीं हैं. मौत कैसे हुई, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है.