Noida: नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने मिलकर धोखाधड़ी से ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से टीम ने नगद 1,22,500 रूपये, 03 कम्प्यूटर सीपीयू, 02 लैपटॉप, 04 मोबाइल फोन, 75 डिजिटल सिगनेचर पैन ड्राईव, 12 कटे बिल, 23 मुहर और एक स्कॉर्पियों गाड़ी को बरामद किया गया है. फिलहाल बदमाशों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
मामले का खुलासा
जानकारी के मुताबिक, 11 मार्च को थाना सेक्टर-24 पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने डीसीपी विद्या सागर मिश्रा और डीसीपी क्राइमशक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. जिनका नाम शैलेंद्र गौड और देवराज सिंह है. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वो लोग एक साथ मिलकर फर्जी बैंक खाते खोलकर नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में लोगों के साथ करके ठगी की घटना को अंजाम देते थे.
ठगी का माल बरामद
वहीं, पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से नगद 1,22,500 रूपये, 03 कम्प्यूटर सीपीयू, 02 लैपटॉप, 04 मोबाइल फोन, 75 डिजिटल सिगनेचर पैन ड्राईव, 12 कटे बिल, 23 मुहर और एक स्कॉर्पियों कार बरामद की है. साथ ही दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.