Noida: ठंड में बाइक पर प्रेमी युगल इश्क फरमाते हुए कैमरे में कैद हुआ है. यह जोड़ा हाईवे पर मोटरसाइकिल से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाता हुआ स्टंट करता नजर आ रहा है.
सड़क पर एक बुलेट पर एक युवक बैठा है और उसके ऊपर उससे चिपक कर एक युवती बैठी दिख रही है. युवती बुर्के में दिख रही है. युवती युवक को हग की हुई है और युवक पूरी रफ्तार में बाइक चला रहा है. ये दोनों खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे को भी ये लोग ठेंगा दिखा रहे हैं.
इससे जुड़े वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह दिल्ली-लखनऊ हाईवे का वीडियो है. जहां एक प्रेमी युगल स्टंट करते कैमरे में कैद हुआ है. यह जोड़ा प्रेमी युगल है या शादी-शुदा यह कहा नहीं जा सकता है.