Noida: सेक्टर 119 के की एक बहु मंजिला इमारत से कूद कर वृद्ध महिला ने जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है की महिला मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान चल रही थी।
बालकनी से लगाई छलांग
दरअसल सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली सिल्वर प्लैटिनम सोसाइटी की 17वीं मंजिल पर राजीव रंजन अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार की सुबह राजीव रंजन की पत्नी रीना अचानक बालकनी से नीचे कूद गई। सोसाइटी के गार्ड ने इसकी सूचना तुरंत राजीव रंजन को दी। महिला के बिल्डिंग से कूदने से सोसाइटी में अफरा तफरी मच गई। राजीव रंजन ने तुरंत परिजनों के साथ पत्नी रीना को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।
महिला मानसिक रूप से बीमार थी
नोएडा डीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि करने वाली महिला मानसिक रूप से बीमार चल रही थी जिनका इलाज भी चल रहा था महिला को अक्सर दौरे पड़ते थे। इसके अलावा परिवार वाले भी आर्थिक रूप से परेशान होने की बात सामने आई है। घटना के समय पति राजीव रंजन और अन्य परिजन मौजूद थे। फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
4 दिन पहले भी वृद्ध महिला ने भी की थी आत्महत्या
बता दे कि इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में 80 वर्षीय महिला ने चार दिन पहले ऊंची इमारत से कूद कर जान दे दी थी वृद्ध महिला काफी दिनों से बीमार चल रही थी।