BCCI ने अपने सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। जिसमें से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सीधे बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बीसीसीआई के इस नए कॉन्ट्रैक्ट में जहां कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है। तो वहीं बीसीसीआई के इस नए नियम से सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को भी एक खास नियम से एंट्री मिल सकती है। साल 2023-24 के लिए जारी इस कॉन्ट्रैक्ट में अभी 30 खिलाड़ियों को जगह मिली है। लेकिन बीसीसीआई ने उसके अलावा भी कुछ नामों के प्रस्ताव रखे जाने की जानकारी दी है। साथ ही बोर्ड ने एक खास नियम भी बनाया है। इसके तहत सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में एंट्री मिल जाएगी। अभी तक इन दोनों खिलाड़ियों ने दो-दो टेस्ट मैच खेले हैं।
कैसे मिलेगा खिलाड़ियों को सी ग्रेड में शामिल होने का चांस
बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में साफ कहा है कि जो भी प्लेयर 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 सीजन के दौरान 3 टेस्ट या 8 वनडे या फिर 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलता है, तो उसे C ग्रेड में शामिल कर लिया जाएगा। इसका मतलब है कि स्टार विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान के पास अब भी C ग्रेड में शामिल होने का मौका है। आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2 टेस्ट मैच खेल लिए हैं। यदि वो सीरीज का आखिरी यानी धर्मशाला टेस्ट मैच खेलते हैं, तो उन्हें सी कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है। अभी सी ग्रेड में बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों को जगह दी है। इस ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपए मिलते हैं।
इन युवा खिलाड़ियों की चमकी किस्मत
बीसीसीआई ने पहली बार 10 युवा खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी है और अगर हम ये कहें कि बीसीसीआई के इस फैसले ने इन खिलाड़ियों की चांदी हो गई है, तो ये गलत नहीं होगा। बीसीसीआई ने ग्रेड सी में रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, जीतेश शर्मा, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, केएस भरत, मुकेश कुमार को शामिल किया है।