चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी क्रिकेट जगत में काफी चर्चा बटोरे हुई है, बीते दिन खबर आई थी कि बीसीसीआई की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर इंकार कर दिया गया है। जिसकी खबर आईसीसी ने पाकिस्तान बोर्ड को दी है और पाक बोर्ड ने टुर्नामेंट हाइब्रैड मॉडल में कराने से इंकार कर दिया है। लेकिन अब इसको लेकर बड़ी खबर आई है कि अगर पाकिस्तान बोर्ड हाइब्रैड मॉडल में टुर्नामेंट कराने से इंकार करता है, तो पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी तक छिनी जा सकती है।
आईसीसी ने मांगा पाकिस्तान बोर्ड से अहम जवाब
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद पाकिस्तान से टूर्नामेंट की हाइब्रिड मॉडल में मेजबानी को लेकर जवाब मांगा है। पीसीबी ने रविवार को कहा था कि उसे आईसीसी से ईमेल मिला है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘अगर पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पीछे नहीं हटता है तो यह तय है कि भारत के मैच यूएई में और फाइनल दुबई में होगा।’
लेकिन रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से कहा है कि उसे हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य है बशर्ते फाइनल दुबई में हो, पाकिस्तान में नहीं।’ जिसके बाद बताया जा रहा है कि आईसीसी ने पीसीबी से पूछा है कि क्या उसे हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य है जिसमें भारत के मैच और फाइनल दुबई में खेले जायेंगे। आईसीसी ने ये भी कहा कि इसके तहत उसे पूरी मेजबानी फीस और अधिकांश मैच मिलेंगे।
छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान बोर्ड के टूर्नामेंट की मेजबानी से इनकार की दशा में पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में कराया जा सकता है। आपको बता दें, इससे पहले खबर थी कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगेगा क्योंकि उसे सिर्फ बताया गया है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए नहीं आयेगी लेकिन हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें, भारतीय टीम ने साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही साथ खेलती हैं।