Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 9 सितंबर से न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच शुरु हो चुका है। इस मैच को देखने के लिए दर्शन दूर-दूर से स्टेडियम पहुंचे हैं। पहले ही दिन भारी संख्या में पहुंचे दर्शकों को जोश देखते बन रहा है। लेकिन इसी बीच स्टेडियम के अंदर पानी की समस्या भी सामने आई है।
भारी संख्या में मैच देखने पहुंचे दर्शक
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे हैं। सुबह से ही फैंस की लंबी लाइनें स्टेडियम के बाहर लगी नजर आईं। मैच को लेकर दर्शक काफी खुश हैं, यहां ग्रेटर नोएडा, नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद के साथ ही शामली, अलीगढ़ और मेरठ से भी क्रिकेट के दीवाने मैच को देखने के लिए पहुंचे हैं।
विलियमसन को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड
मैच देखने पहुंचे दर्शकों से जब नॉव नोएडा के रिपोर्टर ने बात की, तो उन्होंने बताया कि वो कीवी प्लेयर केन विलियमसन को देखने के लिए वो बेहद एक्साइटेड हैं। हालांकि, कुछ दर्शक अफगान खिलाड़ी राशिद खान की गैर-मौजूदगी को लेकर मायूस भी दिखे, लेकिन ग्रेटर नोएडा में हो रहे इंटरनेशनल मैच को लेकर सभी ने खुशी जाहिर की। कुछ लोग न्यूजीलैंड को सपोर्ट करने के लिए आए, तो कुछ अफगानिस्तान को सपोर्ट करने के लिए आए हैं। दर्शक फ्री-एंट्री को लेकर भी काफी खुश हैं।
जानिए क्यों समय पर शुरु नहीं हुआ मैच?
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच अपने तय समय पर नहीं शुरु हो सका। मैच कुछ देर से शुरु हुआ। जिसका कारण था बारिश। दरअसल, ग्रेटर नोएडा में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है, जिसेक चलते मैदान काफी गिला था। इसलिए मैच सुबह से शुरू नहीं हो सका है। लेकिन इसको लेकर लोगों के उत्साह में कोई भी कमीं नहीं दिखाई दी। छोटे बच्चे हो, महिलाएं हो या अन्य लोग, सभी मैच को लेकर काफी उत्साहित दिखे।
पानी की समस्या पर फैंस में नाराजगी
स्टेडियम में अंदर कई लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। कई लोगों ने अंदर पानी की व्यवस्था न होने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही बाहर से कोई भी व्यक्ति पानी लेकर अंदर नहीं जा सकता, जिसकी वजह से लोगों को दोबारा से बाहर आना पड़ा और बाहर आकर पानी खरीद कर उन्हें पीना पड़ा। अलीगढ़ से मैच देखने आए मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद अबरेज नॉव नोएडा से स्टेडियम में पानी की समस्या को काफी नाराजगी जाहिर की।
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
इंटरनेशनल मैच को देखते हुए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। एंट्री प्वाइंट से लेकर स्टैंड्स तक भारी संख्या में पुलिस मौजूद है। सारी स्थिती पुलिस के कंट्रोल में है।