चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पर्टिसिपेशन को लेकर लगातार संशय है। हालांकि जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से इंकार किया गया है। एक तरफ पाकिस्तान बोर्ड से लेकर पाकिस्तानी जनता तक टीम इंडिया की सुरक्षा को लेकर दावे पेश हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ लगातार भारतीय टीम के मैच श्रीलंका और यूएई में कराए जाने की बात कही जा रही है। लेकिन इस सब के बीच अब आईसीसी इसको लेकर क्या रुख अपनाना चाह रहा है, इसका अंदाजा 11 नवंबर को होने वाले इवेंट की कैंसल करने से लगाया जा सकता है।
आईसीसी ने कैंसल किया इवेंट
बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार करने के बाद आईसीसी ने बड़ा झटका पाकिस्तान बोर्ड को दिया है। दरअसल, बताया जा रहा है कि आईसीसी ने 11 नवंबर को लाहौर में होने वाले एक महत्वपूर्ण प्री-टूर्नामेंट इवेंट को रद्द कर दिया है, जो चैंपियंस ट्रॉफी के 100 दिन के काउंटडाउन को चिह्नित करने के लिए निर्धारित किया गया था। आईसीसी ने ये फैसला 19 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट में भारत की भागीदारी को लेकर आया है।
आईसीसी ने क्यों किया इवेंट स्थगित?
पाकिस्तान के इस प्री इवेंट का उद्देश्य 8 टीमों के बीच खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में फैंस के उत्साह को बढ़ाना था, लेकिन अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी की शेड्यूलिंग को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। इस वजह से आईसीसी के अधिकारियों ने इसे स्थगित करने का फैसला किया है। आईसीसी के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि अभी तक शेड्यूल की पुष्टि नहीं हुई है। हम अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर मेजबान और भाग लेने वाले देशों के साथ चर्चा कर रहे हैं। ICC ने अभी तक इवेंट के लिए संशोधित योजना की घोषणा नहीं की है। पाकिस्तान में खेलने के लिए भारत की अनिच्छा सवाल खड़े करती है।
भारतीय करेगी पाकिस्तान की यात्रा?
आईसीसी और पाकिस्तान बोर्ड द्वारा भारतीय टीम के मैचों के अन्य विकल्पों की तलाश जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो भारत की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए हाइब्रिड मॉडल पर विचार कर रहा है। ये मॉडल कुछ चुनिंदा मैचों के लिए विशेष रूप से भारत के मैच पाकिस्तान के बजाय यूएई में आयोजित करने की अनुमति देगा। इसी के साथ ही पाकिस्तान बोर्ड द्वारा हाल ही में भारतीय टीम के हर मैच के बाद भारत वापस लौटने का भी प्लान पेश किया जा चुका है।