Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बार फिर से पाकिस्तान बोर्ड की ओर से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का रुख जानने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं। हम जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में आयोजित की जानी है। ऐसे में टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं इस पर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं।
PCB ने दिए सुझाव
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सुझाव दिए गए है। ये सुझाव टीम इंडिया के पाकिस्तान आने को लेकर हैं। पाकिस्तान का सुझाव है कि भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने आए, भले ही वो चंडीगढ़ या दिल्ली में मैच खेलने के बाद वापस चली जाए। ‘क्रिकबज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एस जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इशाक डार के बीच कई बार बातचीत के दौरान इस मुद्दे को उठाया गया था। दावा ये किया गया है कि इस बातचीत के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो मंत्री भी हैं, वह भी इस बैठक में शामिल हुए। आपको बता दें, भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने के फैसला भारत सरकार लेगी। अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
भारतीय टीम के लिए खास सुरक्षा की बात
चैंपियंस ट्रॉफी के मैच को लेकर पीसीबी की ओर से कहा गया है कि भारत के दो मैचों के बीच लगभग एक सप्ताह का अंतर है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक होनी है, जिसके मैच लाहौर, रावलपिंडी और कराची में होंगे। वहीं,सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए भारत के सभी मैच लाहौर में कराने की योजना बनाई है, क्योंकि लाहौर भारतीय सीमा के करीब है और मैच देखने के लिए भारतीय फैन्स को आना आसान होगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीसीबीने बीसीसीआई को पत्र लिखकर कहा है कि अगर भारतीय टीम सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान में रहने से बचना चाहती है तो प्रत्येक मैच के बाद चंडीगढ़ या नई दिल्ली लौट सकती है।
साल 2007 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया
भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार द्विपक्षीय लिमिटेड ओवर्स (50 ओवर्स) की सीरीज 2012-13 में खेली थी, तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। उसी दौरान 2 मैचों की टी20 सीरीज भी हुई थी। अगर भारतीय टीम की बात करें, तो भारत ने पाकिस्तान में आखिरी बार 2007 में दौरान टेस्ट सीरीज खेली थी। हाल ही में पाक टीम विश्वकप खेलने के लिए भारत आई थी। भारतीय टीम ने बीते साल एशिया कप को हाईब्रैड मॉडल में खेला था।