India vs New Zealand: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में महज 46 रनों पर ढ़ेर पर हो गई। पहले टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया। लेकिन दूसरे दिन जब खेल शुरु हुआ तो कप्तान रोहित का पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ। टीम के 5 खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए, वहीं टीम ने न चाहते हुए शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिए।
भारतीय टीम सिर्फ 46 पर ढ़ेर
भारतीय टीम को मैट हेनरी और विलियम ओ रुक की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट में सिर्फ 46 रनों पर सिमट गई। भारत का घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे लोवेस्ट स्कोर है। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा ऋषभ पंत ने 20 रन बनाए। वहीं 5 बल्लेबाज सिर्फ शून्य पर आउट हो गए।
टीम इंडिया की बैटिंग ताश के पत्तों की तरह बिखरी
टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 9 के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा बोल्ड आउट हो गए। रोहित को टिम साउथी ने आउट किया। इसके बाद विलियम ओ रुक ने विराट कोहली को जीरो पर पवेलियन वापस भेज दिया। फिर मैच हेनरी ने सरफराज खान को चलता किया। 10 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद सभी को यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत से उम्मीदें थी। लेकिन कीवी गेंदबाजों के सामने ये दोनों भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। दोनों के बीच 21 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन 31 के कुल स्कोर पर ओ रुक ने जायसवाल को आउट कर दिया। फिर केएल राहुल छह गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, इसके बाद रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन भी जीरो पर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सिर्फ 40 रनों पर भारत के 9 विकेट गिर गए थे।
टीम ने बना दिए शर्मनाक रिकॉर्ड
पहले टेस्ट की पहली पारी में पूरी टीम सिर्फ 46 रन ही बना सकी। जिसके बाद टीम इंडिया भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। 38 साल पहले वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में महज 53 रन पर ऑल आउट हुई थी और अब ये अनचाहा रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम हो गया है। भारतीय सरजमीं पर ये किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर भी बन गया है। इससे पहले साल 2021 में मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ 62 पर ढेर हुई थी। इसी के साथ ही 78 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी हो और वो इतने कम स्कोर पर सिमट गई हो। बेंगलुरू टेस्ट में टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। 25 साल बाद भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।