गौतम गंभीर और विराट कोहली को अब तक दो गुस्सैल व्यक्तियों के रूप में देखा जाता था जिनकी आपस में नहीं बनती थी और उन्हें मैदान पर भिड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता था। लेकिन बीसीसीआई की एक बड़ी पहल के तहत इस बार दोनों दिग्गज एक-दूसरे के आमने-सामने बैठकर दिलचस्प बातचीत हुई जिसमें विराट ने गंभीर का इंटरव्यू लिया और कई पुराने राज भी खुले। इनमें से एक खुलासा विराट कोहली और गौतम गंभीर के आध्यात्मिक पक्ष से जुड़ा था।
Kohli-Gambhir Special Interview: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और मुख्य कोच गौतम गंभीर अलग-अलग अवतार में नजर आए। दोनों ने खुद को पत्रकार बताया और एक-दूसरे का ‘मसालेवाला’ इंटरव्यू लिया। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की शानदार पारियों का भी जिक्र किया। तभी कोहली ने गंभीर से ऐसा सवाल पूछ लिया कि गंभीर अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जोर-जोर से हंसने लगे। इंटरव्यू की शुरुआत में कोहली ने कहा कि यह हम दोनों का मसालेदार इंटरव्यू है।
2014 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज…
गौतम गंभीर ने 2014 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हुई टेस्ट सीरीज के बारे में बात की जहां विराट ने खूब रन बनाए थे। गंभीर ने कहा कि उस वक्त विराट कोहली उनके पास आए और कुछ खास बात कही। एक बात जो विराट को विश्वास दिलाती है कि वह इतना अच्छा खेल सकते हैं।
मैदान पर तकरार को लेकर गंभीर-कोहली क्या बोले…
किंग कोहली ने गौतम गंभीर से पूछा कि जब आप विरोधी टीम के खिलाड़ियों से बात करते हैं तो क्या आपको ऐसा लगता है कि आप अपने क्षेत्र से बाहर जा रहे हैं या इससे आपको अधिक प्रेरणा मिलती है?यह सुनकर गंभीर ने कोहली से कहा- आपके तो मुझसे ज्यादा विवाद होते हैं। मुझे लगता है कि आप इसका जवाब अच्छे तरीके से दे सकते हैं। इतना कहते ही दोनों हंसने लगे।
हर गेंद से पहले ऊँ नमः शिवाय…
गंभीर ने खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रन बनाने के दौरान विराट ने उनसे कहा था कि वह हर गेंद से पहले ओम नमः शिव का जाप कर रहे थे, जिससे उन्हें लय में रहने में मदद मिली।