29 जून 2024 को टीम इंडिया ने जो इतिहास लिखा था उसे कभी कोई भूल नहीं सकता. लेकिन 4 जुलाई का दिन भी सालों तक याद रखा जाएगा. क्योंकि टीम इंडिया जब ट्रॉफी लेकर अपने वतन लौटी तो जोरदार स्वागत हुआ पहले दिल्ली एयरपोर्ट फिर मुंबई में तो ऐसा नजारा दिखा जिसके बारे में किसी ने कभी भी सोचा भी नहीं होगा. शाम के 5 बजते ही लाखों फैंस मुंबई के मरीन ड्राइव पर पहुंच गए और वानखेड़े स्टेडियम भी खचाखच भरा नजर आया. टीम इंडिया की विक्ट्री परेड की है. मरीन ड्राइव पर लाखों फैंस का जमावड़ा बस के चारों तरफ दिखा.
वाटर कैनन से किया गया सैल्यूट
बता दें टीम इंडिया ने मुंबई एयरपोर्ट पर जैसे ही लैंड किया वैसे ही टीम इंडिया के विमान को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया. इसके बाद जब टीम इंडिया विमान से उतरी तो दिल्ली की तरह मुंबई में भी भव्य स्वागत हुआ. प्लेयर्स इस लम्हें का लुत्फ उठाते नजर आए. मुंबई एयरपोर्ट पर टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी हार्दिक पांड्या के हाथों में नजर आई. जबकि रोहित-रीतिका और बेटी समायरा के साथ दिखे.
17 साल पुरानी यादें हो गईं ताजा
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब 17 साल बाद जीता है. 2007 में धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एक ओपन बस विक्ट्री परेड की थी. उस दौरान मुंबई के लोग जीत जश्न के लिए सड़कों पर उतर आए थे. अब एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा के घर जनसैलाब उमड़ा बारिश के कारण लोग हाथों में छाता लिए मरीन ड्राइव पर टीम के स्वागत के लिए डटे दिखाई दिए.