मुंबई क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और हाल ही में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने वाले मुशीर खान एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। मुशीर खान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सरफराज खान के छोटे भाई हैं, सरफराज खान मौजूदा समय में टीम इंडिया के साथ कानपुर में हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुशीर ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए पिता और कोच नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। मुशीर को ईरानी कप का मैच 1 से 5 अक्टूबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलना है।
मुशीर खान की गर्दन में लगी चोट
मुशीर खान के साथ हुई घटना का कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कार करीब 4 से 5 बार पलटी है। जिसके चलते मुशीर खान को गंभीर चोटें आई हैं। उनकी गर्दन में भी चोट लगने की बात कही जा रही है। मुशीर खान के साथ कार में पिता और कोच भी मौजूद थे। उन्हें मामूली चोटें आईं हैं, ऐसा कहा जा रहा है। मुशीर को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुशीर खान के भाई सरफराज टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट स्कायड का हिस्सा हैं। हालांकि, कानपुर टेस्ट की प्लेइंग-11 में उन्हें शामिल नहीं किया गया है।
आजमगढ़ के रहने वालें हैं मुशीर
मुशीर खान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखते हैं। उनके गांव का नाम बासूपार है। मुशीर के करियर की बात करें, तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं। इसकी 15 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 716 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ बटोरी थी सुर्खियां
मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सचिन तेंदुलकर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था। जिसके बाद वो सुर्खियों में छा गए थे। मुशीर ने 19 साल और 14 दिन में रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाया था। वो मुंबई के लिए फाइनल मुकाबले में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे। इससे ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने साल 1994-95 के रणजी सीजन के फाइनल में पंजाब के खिलाफ 22 साल की उम्र में दोहरा शतक लगाया था।
करीब 3 महीनें रहना होगा क्रिकेट से दूर!
मुशीर खान को लेकर बीसीसीआई द्वारा अपडेट का इंतजार है। लेकिन प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुशीर को काफी चोट आई है, जिसके चलते वो ईरानी कप से बाहर होना तय है। मुशीर के कम से कम 6 हफ्ते तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की संभावना है। मुशीर को मैदान पर वापसी करने में करीब 3 महीने भी लग सकते हैं।