Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल यानी कल किया जाएगा, जिसे लेकर सभी तैयारी हो चुकी है, लेकिन अब भी लगातार दल बदल का खेल जारी है। इसी कड़ी में मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए हैं। मनोज तिवारी ने उन्हें भाजपा ज्वाइन कराते हुए कहा कि मनीष कश्यप मोदी जी के कार्य, विकास से प्रभावित होकर बीजेपी में आए हैं। बता दें, मनीष कश्यप ने बिहार के चंपारण से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
‘मनीष के बुरे वक्त में मैं उनके साथ था’
इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार पूरे देश में विकास का कार्य कर रही है। इसी के चलते एक के बाद एक नेता भाजपा की सदस्यता ग्रहण कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं तो बुरे वक्त में भी मनीष और उनके परिवार के साथ था। मनीष कश्यप 9 महीने जेल में रहे, मैं उनके घर गया। मनीष ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय ले लिया था, लेकिन अब वो हमारे साथ आ गए हैं।
कौन हैं मनीष कश्यप
मनीष कश्यप, बिहार के फेमस यूट्यूबर हैं, जोकि बेतिया जिले के रहने वाले है। मनीष कश्यप उस वक्त चर्चा में आए थे, जब फर्जी वायरल वीडियो मामले में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके चलते उन्हें करीब 9 महीने जेल में बिताने पड़े थे। इसके अलावा उनकी पहचान एक सक्सेसफुल यूट्यूबर की भी है। मनीष के यूट्यूब पर करीब 8.75 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वो बिहार से जुड़े कई सामाजिक मुद्दों पर सालों से वीडियो बना रहे हैं।