प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है. जिसकी तैयारियों जोरों पर हो रही हैं. इसी बीच भारतीय रेलवे और IRCTC ने श्रद्धालुओं के लिए शानदार टेंट सिटी तैयार की है जिसमें उन्हें तमाम आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. इस टेंट सिटी का नाम ‘महाकुंभ ग्राम’ रखा गया है.
नैनी क्षेत्र में स्थित है महाकुंभ ग्राम
IRCTC द्वारा बनाया गया टेंट सिटी प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में स्थित है. महाकुंभ ग्राम में दो तरह के लक्जरी टेंट उपलब्ध हैं. लक्जरी टेंट में सुपर डीलक्स टेंट और विला टेंट शामिल हैं. टेंट्स तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जिसमें ठंडे-गर्म पानी की सुविधा, बाथरूम, शानदार भोजन, आदि शामिल हैं. वहीं विला टेंट्स में कई अन्य सुविधा भी मिलेगी जैसे टेलीविजन, आरामदायक बैठने की जगह.
कैसे करें बुकिंग?
टेंट सिटी अथवा महाकुंभ ग्राम में ठहरने के लिए बुकिंग 10 जनवरी से 28 फरवरी तक कर सकेंगे. महाकुंभ ग्राम की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.
कितना होगा किराया?
महाकुंभ ग्राम का किराया 18 हजार से 20 हजार रुपए प्रतिदिन है, जिसमें नाश्ता, लंच और डिनर शामिल हैं. वहीं अतिरिक्त बेड लेने के लिए अलग से शुल्क देना होगा। महाकुंभ ग्राम में सुविधाओं में सुरक्षा और चिकित्सा सुविधा भी शामिल हैं.
श्रद्धालुओं के लिए बनी टेंट सिटी
यही नहीं त्रिवेणी घाट से टेंट सिटी की नजदीकी महाकुम्भ मे स्नान के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाजनक भी है. IRCTC द्वारा स्थापित किए गए टेंट सिटी में सुपर डीलक्स टेंट और विला टेंट है, जिसमें मौजूद बाथरूम में चौबीस घंटे चलने वाली गर्म और ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. पूरे दिन रूम ब्लोअर, बेड लिनन, तौलिए और टॉयलेटरीज आदि आकर्षक टैरिफ पर हैं, जिसमें सभी भोजन शामिल हैं. विला टेंट के मेहमान अतिरिक्त रूप से एक अलग आरामदायक बैठने की जगह और टेलीविजन का आनंद ले सकते हैं.