उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में आत्महत्या की कोशिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब शुक्रवार की दोपहर बीटेक की छात्रा ने पांचवीं मंजिल से कूद गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में छात्रा को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
बिहार की रहने वाली है छात्रा
आत्महत्या की कोशिश करने वाली छात्रा करुणा विश्वकर्मा बिहार के मधुबनी की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने कूदने से पहले एक नोट भी लिखा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे छात्रा ने हास्टल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है।
अस्पताल में करवाया गया भर्ती
छात्रा को तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छलांग लगाने से पहले छात्रा ने एक सहेली को भी फोन किया था। फोन पर सहेली से कहा था कि तुम्हारे कमरे में एक डिब्बा रखा है, उसे खोलकर देख लेना। सहेली ने जब डिब्बा खोलकर देखा तो उसमें एक नोट मिला। जिसमें उसने अपने माता-पिता के लिए संदेश लिखा है। साथ ही ये भी बताया है कि वह ये आत्मघाती कदम क्यों उठा रही है।