दिल्ली शराब घोटाले मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सोमवार को 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी के संयोजक को तिहाड़ जेल में भेज दिया गया है। जिसके कारण अब जेल से सरकार चलाने की प्रक्रिया और जटिल होने की आशंका जताई जा रही है। अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ की जेल नंबर 2 में रखा गया है। उन्हें अदालत में सौंपे गए और स्वीकृत नामों के अनुसार, काम के संबंध में दिल्ली सरकार के अधिकारियों से मिलने की अनुमति होगी। केजरीवाल सप्ताह में दो बार परिवार के सदस्यों से भी मिल सकते हैं, लेकिन उनके नाम उस सूची में होने चाहिए जिसे जेल सुरक्षा द्वारा मंजूरी दी गई है। मधुमेह से पीड़ित केजरीवाल की नियमित स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी।
सलाखों के पीछे से सरकार चलाना बेहद चुनौतीपूर्ण
वहीं तिहाड़ जेल के पूर्व पीआरओ सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि सलाखों के पीछे से सरकार चलाना उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। मुख्यमंत्री के लिए एक समर्पित सहायता प्रणाली की आवश्यकता होती है। वर्तमान में 16 जेलों में से किसी में भी मुख्यमंत्री कार्यालय को समायोजित करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा नहीं है। शासन में केवल दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से कहीं अधिक शामिल है क्योंकि इसमें कैबिनेट बैठकें आयोजित करना, मंत्रियों के साथ परामर्श करना, कर्मचारियों के साथ जुड़ना और उपराज्यपाल के साथ संवाद करना आवश्यक है। जेल के भीतर मुख्यमंत्री कार्यालय स्थापित करना व्यावहारिक रूप से असंभव है।
केजरीवाल की सुरक्षा के लिहाज से जेल नम्बर 2 मुफीद
तिहाड़ की जेल नम्बर 2 सजायाफ्ता कैदियों के लिए है। सजायाफ्ता कैदियों को कहीं लाने और ले जाने का मुद्दा नहीं रहता वो अपने बैरक में ही रहते हैं। इसलिए केजरीवाल की सुरक्षा के लिहाज से इस जेल को मुफीद माना गया है। जेल नंबर 2 में एक जनरल एरिया है। इसी में एक बैरक है उसी में केजरीवाल को रखा गया है। बैरक के बाहर 4 सुरक्षाकर्मी हर वक्त तैनात रहेंगे और बैरक को 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाएगा। केजरीवाल जिस बैरक में रहेंगे वो लगभग 14 फुट लंबा और 8 फुट चौड़ा है और बैरक में टॉयलेट भी है। कमरे में एक टीवी, सीमेंट का ऊंचा बनाया हुआ एक चबूतरा होगा जिसमें बिछाने के लिए एक चादर दी जाती है। ओढ़ने के लिए कंबल और एक तकिया दिया जाता है। 2 बाल्टी दी जाती है एक बाल्टी में पीने का पानी रखा जाता है। एक बाल्टी में नहाने या कपड़ा धोने का पानी रखने के काम आता है और एक जग दिया जाता है। आपको बता दें कि केजरीवाल के पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल नंबर-1 में बंद हैं, जबकि दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन जेल नंबर-7 में और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल नंबर-5 में हैं।