उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। गोरखपुर में एक महिला चार बच्चों को लेकर इंस्टाग्राम दोस्त के साथ फरार हो गई। पति को जब इस बात की खबर हुई तो थाने जाकर पत्नी व बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। फरार हुई महिला उसकी दूसरी पत्नी है।
इंस्टाग्राम में बनाती थी रील
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिला इंस्टाग्राम पर रील बनाने की शौकीन थी. इसी दौरान उसकी इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति से दोस्ती हो गई। आरोप है कि पति को छोड़ महिला दोस्त के साथ भाग गई है। साथ में अपने चार बच्चों को भी लेकर गई है।
चार बच्चों को भी अपने साथ ले गई
रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र निवासी बाबुद्दीन अंसारी ने 10 नवंबर को रामगढ़ ताल थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि निजी अस्पताल में काम करने वाली उसकी पत्नी इंस्टाग्राम दोस्त के साथ चली गई है। पत्नी के साथ-साथ उसके चार बच्चे- मुस्कान, रिजवान, नाजिया, और डेढ़ वर्ष के आरिफ का कोई पता नहीं चल रहा है। पत्नी ड्यूटी से आने के बाद घर पर पहले रील बनाती थी। इसके बाद ही कोई काम करती थी। अधिकांश समय सोशल मीडिया पर ही बीतता था। आशंका है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए। पत्नी और बच्चों ढूंढने वाले को 2000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
पहली पत्नी को तलाक देकर की थी दूसरी शादी
बाबुद्दीन ने बताया कि वह मूल रूप से कुशीनगर के रहने वाले हैं। वर्तमान में गोरखपुर स्थित काशीराम कॉलोनी के किराए के मकान में रह रहा है। इसके साथ ही ऑटो चलाकर परिवार का जीवन यापन कर रहा था। क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि महिला और उसके बच्चों की तलाश की जा रही है। बाबुद्दीन की पहली शादी 30 साल पहले हुई थी, जिससे उसके पांच बच्चे हुए. 12 साल पहले उसने पहली पत्नी को छोड़ दिया था. इसके बाद भदोही की रहने वाली फूलजहां से दूसरी शादी रचाई, जिससे उसके चार बच्चे हुए।