Noida: नोएडा पुलिस ने भोले भाले लोगों के साथ एटीएम मामले में ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जोकि पहले भी अपराध को लेकर जेल जा चुके हैं। हैरानी वाली बात ये है कि दोनों शातिर जेल में मिले और फिर आपस में मिलकर गिरोह बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने लगे।
धोखाधड़ी करने वाले दो बदमाश गिरफ़्तार
नोएडा सेक्टर 126 थाना पुलिस ने गुरुवार को एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपी नोएडा एनसीआर और मध्य प्रदेश में सैकड़ों घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। दोनों शातिर एटीएम मशीन के आस पास घूमते है, फिर मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाल लेते है।
भोले भाले लोगों को बनाते अपना शिकार
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने मामले को लेकर बताया कि शातिर सीधे लोगों को पैसे निकलवाने के बहाने एटीएम ले जाते थे, जिसके बाद धोखाधड़ी को अंदाम देते थे। शातिर सैकड़ों केस को अंजाम दे चुके हैं। मजदूर लेवल के लोग, जिन इलाकों में रहते हैं, ऐसे इलाकों में इन्होंने घटनाओं को अंजाम दिया है।
39 एटीएम कार्ड बरामद
पुलिस के साथ का एक साथी आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने शातिरों के कब्जे से अलग अलग बैंक के 39 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 53 हजार रुपए नगद, दो अवैध तमंचे और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद भी बरामद की है।
जेल में मिलकर बनाया गिरोह
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने मामले को लेकर बताया कि दोनों शातिरों के ऊपर पहले से आपराधिक मुकदमे है। दोनों की मुलाकात जेल में हुई, जिसके बाद दोनों ने साथ में मिलकर जालसाजी को अंजाम देना शुरू कर दिया।