नोएडा पुलिस द्वारा अपराधियों की धड़ पकड़ लगातार जारी है। मंगलवार को पुलिस के हाथ गैंगस्टर एक्ट में नामित एक अभियुक्त लगा है। जिसपर 25 हजार का ईनाम भी था। पुलिस ने गोपनीय सूचना मिलने के बाद अभियुक्त को पकड़ा है।
25 हजार का ईनामी गिरफ्तार
नोएडा सेक्टर 24 थाना पुलिस ने मंगलवार को वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान रिजवान पुत्र निजामुद्दीन के तौर पर हुई है। जोकि मौहल्ला जुम्मा कस्बा जानसठ थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर, हाल पता शिव मंदिर वाली गली ग्राम बरौला थाना सेक्टर-49 का रहने वाला है। अभियुक्त की उम्र 33 साल है। रिजवान का आपराधिक इतिहास रहा है और साथ ही गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्त के ऊपर 25 हजार का ईनाम भी रखा था।
ये भी पढ़ें नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़, पीछा कर दो शातिरों को किया घायल
सेक्टर 54 टी प्वाइंट से हुई गिरफ्तारी
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली की, अभियुक्त नोएडा सेक्टर 54 टी प्वाइंट के पास है। जिसके बाद पुलिस एक्शन लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें आगरा में फाइटर प्लेन मिग 29 क्रैश, प्लेन के गिरने और पायलट के पैराशूट से लैंडिंग का वीडियो आया सामने
गिरोह के साथ मिलकर करता था ये अपराध
पकड़ा गया अभियुक्त अपने एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर आर्थिक लाभ के लिए मोबाइल टावरों से आरआरयू और दूसरी कीमती उपकरण की चोरी करता था। अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में माना है कि उसका एक संगठित गिरोह है जो एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल टावरो से आरआरयू और अन्य कीमती उपकरणो को चोरी करता है और उन उपकरणों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाता है। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।