New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने देश में 12 नए ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट शहर बनाने का फैसला लिया है। राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत इसके लिए 28,602 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी गई है। देश के 10 राज्यों में फैले 6 प्रमुख औद्योगिक गलियारों के किनारे इसे विकसित किया जाएगा।
यहां बनेंगे औद्यौगिक स्मार्ट सिटीः ये औद्योगिक क्षेत्र उत्तराखंड में खुरपिया, पंजाब में राजपुरा-पटियाला, महाराष्ट्र में दिघी, केरल में पलक्कड़, उत्तर प्रदेश में आगरा और प्रयागराज, बिहार में गया, तेलंगाना में जहीराबाद, आंध्र प्रदेश में ओरवाकल और कोप्पर्थी और राजस्थान में जोधपुर-पाली में विकसित होंगे।
आगरा में रूपरेखा बननी शुरूः यूपी सरकार में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने यूपी के आगरा तथा प्रयागराज समेत देश में 12 विश्व स्तरीय ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट शहर बनाने को मंजूरी दी है. इससे यूपी में करीब 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 30 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है. औद्योगिक स्मार्ट सिटी नेशनल इंडस्ट्री डेवलपमेंट कॉरिडोर प्रोग्राम के तहत बनाए जाएंगे। नॉन पॉलियूटिंग कैटेगरी उद्योग स्थापित किए जाएंगे। मंत्री ने बताया कि आगरा में इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाने के लिए उद्योगों को चिन्हित करने के साथ ही जिले में लैंड बैंक की उपलब्धता सुनिश्चित करने की प्लानिंग की रूपरेखा डीएम और मंडलायुक्त बना रही हैं।