नोएडा शहीद स्मारक संस्था ने 18 दिसम्बर को अपना 23वां विजय दिवस मनाया. इसके लिए सेक्टर 29 के नोएडा शहीद स्मारक पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन, एवीएसएम, वीएसएम, नौसेना उप प्रमुख ने पुष्प चक्र चढ़ा कर शहीदों को सलामी दी और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। हर मोर्चे में भारतीय सेना शक्ति से जवाब देने में समक्ष है। विश्व में भी भारतीय नौसेना सशक्त होने के साथ सेना की शक्ति भी बढ़ती जा रही है।
42 शहीदों के परिजनों ने पुष्प चक्र चढ़ा कर दी श्रद्धांजलि
नोएडा शहीद स्मावरक पर लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार, वीएसएम, जीओसी दिल्ली क्षेत्र, मेजर जनरल आनंद सक्सेना, और एवीएम आर गुरुहरि, कमोडोर सौरभ ठाकुर के बाद, 42 शहीदों के परिवार के लोगों ने पुष्प चक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी. समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथ ने कहा कि भारत दुनिया भर में उभर रहा है और उसकी उतनी महत्वपूर्ण भूमिका है. जहां-जहां हमें जिम्मेदारियां सौंपी गई हमें जीत मिली है.
“बांग्लादेश में अभी बनी हुई है चिंता की स्थिति”
वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन एवीएसएम, वीएसएम ने आगे कहा कि बांग्लादेश में अभी चिंता की स्थिति बनी हुई है। वह हमारा पड़ोसी है वहां पर लोकतंत्र है, इस समय जो वहां हो रहा है वह उनका आंतरिक मामला है। भारत सरकार के आदेश पर नौसेना हर चुनौती से निपटाने के लिए तैयार है और किसी भी मोर्चे पर शक्ति से जवाब दे सकती है। उन्होंने एआई टेक्नोलॉजी की वजह से हमारी ताकत तो बढ़ सकती है, हमारे देश के सेवा करने की भी सहायता कर सकती है। हर वह तकनीक का प्रयोग किया जाएगा, जिससे सेना की क्षमता बढ़ेगी।
एपीएस स्कूल बच्चों ने देश भक्ति गीत पर दी प्रस्तुति
इस अवसर पर एपीएस स्कूल बच्चों ने देश भक्ति गीत…”मैं मर भी जाऊं तो वतन ये याद रहेगा” और” हर कदम वतन मेरे नाज़ है तेरा” प्रस्तुत किया। इसके साथ ही संस्था की पुस्तिका का विमोचन किया गया। नोएडा के हृदय में बसा नोएडा शहीद स्मा़रक देश का एक मात्र ऐसा शहीद स्मारक है। जिसे नोएडावासियों के अपने शहीदों के यादगार के लिए बनाया है। ये आज नोएडा का लैंडमार्क बन चुका है।