Greater Noida: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बसने का सुनहरा मौका मिलने वाला है। यमुना प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में 40 हजार फ्लैट बनाए जाएंगे। यमुना प्राधिकरण ने इसके लिए तीन सेक्टर में 20 भूखंडों की ग्रुप हाउसिंग योजना लॉन्च कर दी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है, जो 18 दिसंबर तक चलेगी।

बढ़ती आबादी को देखते हुए योजना लांच
यमुना प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल अंत में फ्लाइट्स संचालन का अनुमान है, जिसकि प्रक्रिया तेजी से चल रही है। यहां उड़ानें शुरू होने के बाद यमुना सिटी में तेजी से आबादी बढ़ेगी। देश-विदेश की अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अपनी यूनिट शुरू करेंगी, जिससे हजारों रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। ऐसे में नौकरी करने आने वाले लोगों को रहने में दिक्कत न हो, इसके लिए ग्रुप हाउसिंग योजना शुरू की गई है।

तीन सेक्टरों में बनेंगे फ्लैट
जिसके लिए 20 भूखंड सेक्टर-17, 18 और 22डी में उपलब्ध हैं हैं। सेक्टर-17 में छह, सेक्टर-18 में पांच और सेक्टर-22डी में नौ भूखंड उपल्बंध रहेंगे। छोटे से लेकर बड़े भूखंडों को योजना में शामिल किया गया है। यीडा ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर योजना का ब्रॉशर भी अपलोड कर दिया है। जिसके अनुसार, 20 जनवरी को योजना के तहत ई-नीलामी प्रक्रिया होगी, जो भी बिल्डर सबसे ऊंची बोली लगाएगा,उसे प्लॉट आवंटित होगा।

हर भूखंड पर तीन आवेदन अनिवार्य
वहीं, यमुना प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग की आवंटन नीति में बदलाव किया है। अब ग्रुप हाउसिंग समेत अन्य सभी योजनाओं में ई-नीलामी के जरिए प्रत्येक भूखंड के लिए कम से कम तीन आवेदन जरूरी होंगे। जब तक पहला भूखंड नहीं बिकता है, तब तक प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। भूखंड पर तीन से कम आवेदन होंगे तो किसी भी बिल्डर को आवंटन नहीं होगा। 10 हजार से लेकर 90 हजार वर्ग मीटर तक के भूखंडों पर फ्लैट बनेंगे। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने कहा कि योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के जरिये होगा। प्रत्येक भूखंड पर बोली के लिए तीन आवेदन आने जरूरी होंगे।

प्लॉट के लिए आवेदन जारी
बता दें कि एयरपोर्ट के पास सेक्टर-24 में आवासीय भूखंड योजना जारी है। इसकी  30 नवंबर तक आवेदन प्रक्रिया चलनी है। इस योजना के तहत अभी तक 62 हजार से अधिक लोग आवेदन कर चुके हैं। इस योजना का दिसंबर में ड्रॉ होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version