Noida: उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास विभाग ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में जमे कई अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। नोएडा प्राधिकरण के 6 अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 2 और यीडा के एक कर्मचारी को सस्पेंड किया गया है।
ये कर्मचारी हुए सस्पेंड
बताया जा रहा है कि ये अधिकारी और कर्मचारी ट्रांसफ़र के बाद भी नोएडा प्राधिकरण से नहीं जा रहे थे। सस्पेंशन का यह आदेश प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल सागर ने शुक्रवार को जारी किया है। नरदेव सहायक विधि अधिकारी, यूएस फ़ारूक़ी प्रबंधक प्लानिंग, विजेंद्र पाल सिंह कोमर निजी सचिव, प्रमोद कुमार लेखाकार, सुशील भाटी, सहायक विधि अधिकारी और सुमित ग्रोवर, प्रबंधक, प्लानिंग को सस्पेंड किया गया है।
ट्रांसफर के बाद भी नोएडा में जमे थे
बता दें कि बीते दिनों ऐसी सूचना थी कि प्राधिकरण के 6 अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस कार्रवाई से जुड़ी सभी पत्रावली प्राधिकरण से मंगवा ली गई थी। दरअसल नोएडा प्राधिकरण से ट्रांसफ़र के बाद भी नई तैनाती की जगह पर न जाने को लेकर इस कार्रवाई का अंदेशा था।
बैठक में मंत्री ने जताई थी नाराजगी
बता दें कि पिछले दिनों औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने समीक्षा बैठक में कर्मचारियों और अधिकरियों को लेकर नाराजगी जताई थी। चेतावनी दी थी कि ट्रांसफ़र के बाद भी जमे अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड होंगे। लेकिन फिर भी इन ट्रांसफ़र अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया था। हांलाकि यह इसकी सूची काफी लंबी है। जिसमे सीनियर मैनेजर से लेकर कई अधिकारी शामिल है।
ग्रेनो और यमुना प्राधिकरण के कर्मचारी भी सस्पेंड
वहीं, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी जूनियर सिविल इंजीनियर विजय कुमार वाजपेयी, सहायक प्रबंधक सुरेंद्र कुमार सस्पेंड हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक 2 और सीनियर मैनेजर के ख़िलाफ़ कारवाई की फाइल बनी थीं, जो कि रुक गई हैं. मतलब आदेश जारी नहीं हुए हैं। इसी तरह यमुना विकास प्राधिकरण के प्रशासन प्रबंधक अजब सिंह भाटी को भी सस्पेंड किया गया है।