भीषण गर्मी से देशभर में लोगों की मौत के चौकानेवाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। नोएडा में बीते 3 दिनों में 75 शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे हैं। सीएमओ गौतमबुद्धनगर डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि आम दिनों से 7 से 8 शव पोस्टमार्टम के लिए आते हैं, लेकिन इन दिनों ज्यादा शवों के पोस्टमार्टम होने के चलते डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ाई गई है।
नोएडा में तीन दिनों में 75 शव पहुंचे पोस्टमार्टम के लिए
सीएमओ गौतमबुद्धनगर डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बीते तीन दिनों में पोस्टमार्टम के लिए 75 शव पहुंचें हैं। जिनमें 18 जून को 28 शव, 19 जून को 25 शव और 20 जून को 22 शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे हैं। इसमें 10 शव लावारिस हैं। शवों की संख्या ज्यादा होने के चलते डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ाई गई है।
धूप में काम करने वाले लोगों को नुकसान
अपनी बातचीत में डॉक्टर ने कहा कि नोएडा के साथ देशभर में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इसलिए जो लोग कमजोर हैं, बुजुर्ग है या फिर मजदूर जो धूप में काम करते हैं, उनको सबसे ज्यादा खतरा है। इसलिए वो ओआरएस की घोल पीते रहें, धूप में टोपी लगाकर निकलें।