Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में देश के ७८वें स्वतंत्रता दिवस परमुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह द्वारा मुख्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इस पावन अवसर पर सेंट्रल स्कूल के छात्र छात्राओं व अन्य बच्चों द्वारा देशभक्ति से प्रेरित गीतों व नृत्य नाटिकाओं का मंचन किया गया। कार्यक्रम में प्राधिकरण के एसीईओ व सभी ओएसडी द्वारा देश की आज़ादी से संबंधित वृतांत सुनाये गये।
2035 तक की विकास योजना के विजन के बारे में बताया
मुख्य कार्यपालक ने वीर सपूतों व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया। अपने संबोधन में कहा कि एक करोड़ अड़तालिश लाख नागरिक भारत व पाकिस्तान से विस्थापित हुए। लाखों लोग इस विभाजन की विभीषका में लीन हुए। स्वतंत्रता का मतलब बलिदान भी है। स्वतंत्रता का मतलब आपके पास आने वाले सभी फ़रियादियों में स्वयं को देखना। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बच्चों की शानदार प्रस्तुति के लिए सराहना की । अंत में सभी क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सभी को प्राधिकरण की २०३५ तक की विकास योजना पर विज़न की कार्यायोजनाओं पर कार्य करने का मंत्र दिया गया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ साथ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, शैलेंद्र भाटिया ओएसडी, शैलेंद्र कुमार सिंह ओएसडी, राजेश कुमार सिंह ओएसडी, महाप्रबंधक वित्त विशम्भर बाबू, एके सिंह महाप्रबंधक परियोजना आदि सहित प्राधिकरण के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।