Ghaziabad: दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी और लूट गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आठ शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की निशानदेही पर चुराई गईं तीन बाइक समेत आठ वाहन बरामद किए हैं। गिरोह में शामिल एक नाबालिग पूर्व में हत्या व लूट की वारदात में दिल्ली से जेल जा चुका है, जबकि दूसरा बलात्कार के मामले में पकड़ा गया था।
टीला मोड़ पुलिस ने बदमाशों को दबोचा
डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन निमिष पाटील ने बताया कि टीला मोड़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान कोयल एन्क्लेव के पास से दो बाइकों पर सवार नवीन उर्फ तोतला (हर्ष विहार दिल्ली), लकी उर्फ अनुराग (पंचशील कॉलोनी) सूरज, राजन जोशी (बेहटा थाना लोनी बॉर्डर) व रवि उर्फ काली और राहुल मोर्य (अमित विहार) को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से बरामद बाइकें चोरी की हैं। बदमाशों की निशानदेही पर हर्ष विहार से चोरी की एक एक बाइक और तीन स्कूटी के अलावा 6 मोबाइल भी बरामद किए हैं। बाद में पुलिस ने गिरोह में शामिल दो और बदमाशों लुकमान व अमन को चोरी के वाहनों की निगरानी करते हुए दबोच लिया। गिरोह का सरगना नवीन उर्फ तोतला है। इसके गैंग में अभी और भी बदमाश शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है, जबकि गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने तीन दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
तीन साल से सक्रिय है गैंग
एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शामिल लकी उर्फ अनुराग हर्ष विहार दिल्ली से हत्या व लूट के मामले में जेल जा चुका है। यह वारदात वर्ष 2021 में हुई थी। उस दौरान लकी नाबालिग था। जबकि राजन जोशी बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस पूछताछ में गिरोह के बदमाशों ने बताया कि वे बीते तीन साल से क्षेत्र में सक्रिय हैं। गिरोह के बदमाश दो बाइकों पर चार की संख्या में निकलते थे। सरगना नवीन वारदात के दौरान अपने साथ लकी व सूरज और पंकज को रखता था।
ईडी की अधिकारी का लूटा गया मोबाइल फरार आरोपी के पास
एसीपी ने बताया कि गिरोह के अभी कुछ और बदमाश फरार हैं, इनमें पंकज भी शामिल हैं। कुछ दिन पूर्व ही पंकज ने अपने साथी के साथ मिलकर ऑक्सी होम्स के पास रोड पर ऑटो का अंतजार कर रही ईडी की महिला अधिकारी का मोबाइल लूटा था। गिरोह के बदमाश चोरी के वाहनों को हर्ष विहार के पास एकांत स्थान पर जंगल में ले जाकर छिपा देते थे। चोरी के इन वाहनों की निगरानी के लिए गिरोह के दो बदमाश पहरेदारी पर हमेशा रहते थे। लुकमान व अमन को भी पुलिस ने पहरेदारी करने के दौरान ही गिरफ्तार किया है।
एक बदमाश ग्रेजुएट, अन्य आठवीं से 10वीं पास
एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में सिर्फ राजन जोशी ही ग्रैजुएट है, बाकी सब आठवीं से लेकर दसवीं तक ही पास हैं। बदमाशों ने बताया कि वह चोरी की बाइकों को पांच से दस हजार रुपये में बेच देते थे। चोरी के वाहनों को बेचने की जिम्मेदारी पंकज के पास रहती थी, वही ग्राहक तलाश करता था। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि वे पहले वाहन चुराते हैं, फिर उसी क्षेत्र में लूट और झपटमारी करते हैं। एक स्थान पर वारदात के बाद कुछ ही देर में शॉर्ट कट से दूसरे राज्य में चले जाते हैं।