Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर लिफ्ट हादसा हो गया। लिफ्ट में करीब आधे घंटे तक बच्चो और बड़े लोग फंसे रहे। आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे सोसाइटी के सी-1 टावर में 6 बच्चियों समेत कुल 9 लोग लिफ्ट में फंस गए। इस दौरान वे करीब 30 मिनट तक लिफ्ट में कैद रहे, जिससे उनकी हालत काफी खराब हो गई। जिसमें सोसाइटी के रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बच्चियों के चीखने और चिल्लाने पर भी तुरंत नहीं मिली मदद
जानकारी के मुताबिक, नवमी के दिन जब कन्या पूजन के बाद 6 बच्चियां और उनके तीन अभिभावक ऊपर जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुए थे। लेकिन जैसे ही लिफ्ट थोड़ा ऊपर गई अचानक रुक गई और उसका दरवाजा नहीं खुला। जिससे बच्चों ने लिफ्ट में शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान सी वन टावर के फ्लैट नंबर 1205 ए के निवासी अश्वनी लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुनी।
अलार्म बजाने पर भी कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं आया
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि जब लिफ्ट में फंसे लोगों ने सिक्योरिटी अलार्म बजाया तो कोई भी सुरक्षाकर्मी मदद के लिए नहीं आया। अलार्म टावर के बेसमेंट में गार्ड रूम में बजता है, लेकिन वहां कोई मौजूद ही नहीं था। यह घटना सोसाइटी के मेंटेनेंस और एओए प्रबंधन की गंभीर लापरवाही है। सोसाइटी के एक व्यक्ति द्वारा मेंटेनेंस टीम को सूचित किए जाने के बाद ही मदद मिली। मेंटेनेंस कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर फंसे हुए लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला। इस घटना ने सभी सोसाइटी में रहने वाले लोगों में भय है।