ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा 1 झोलाछाप की लापरवाही एक मासूम को भारी पड़ गई है. दरअसल आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल के डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां पर आंख का ऑपरेशन कराने पहुंचे 7 साल के बच्चे की गलत आंख का डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया है.
गलत आंख का लापरवाह डॉक्टर ने कर दिया ऑपरेशन
बताया जा रहा है कि 7 साल के बच्चे की सीधी आंख में दिक्कत थी. जिसका ऑपरेशन किया जाना था. मगर लापरवाह डॉक्टर ने सीधी आंख की जगह उल्टी आंख का ऑपरेशन कर दिया. इतना ही नहीं ऑपरेशन के नाम पर हॉस्पिटल ने 45 हजार रुपये भी परिजनों से वसूल लिए. वहीं परिजनों का भी इस बात पर ध्यान तब गया जब वे बच्चे को घर लेकर पहुंचे.
पीड़ित परिवार ने सीएमओ को दी शिकायत
घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार ने सीएमओ से मामले की शिकायत की. इसके साथ ही हॉस्पिटल और आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग भी की. तो वहीं दूसरी ओर घटना के बाद हॉस्पिटल प्रशासन मामले को दबाने में जुट गया है. वहीं परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.