इस साल 2025 में महाकुंभ में एक अनोखा अंदाज देखने को मिलेगा. दरअसल इस बार के महाकुंभ में किले और महलों की तरह शिविर तैयार किए जा रहे हैं. जो कि देखने में भी काफी भव्य लग रहे हैं. वहीं अब महाकुंभ में फ्लोटिंग हाउस भी श्रद्धालुओं और पर्यटकों को देखने को मिलेंगे. वाराणसी की एक कंपनी गंगा और यमुना नदी पर चलने वाले इन घरों को तैयार कर रही है. इन घरों को पीपीपी मॉडल पर तैयार किया जा रहा है.
100 लोगों की क्षमता वाले होंगे फ्लोटिंग हाउस
महाकुंभ में बनाए जा रहे ये फ्लोटिंग हाउस 40 से लेकर 100 लोगों की क्षमता रखने वाले होंगे. जिनमें कई सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इनमें नहाने और ब्रेकफास्ट की भी तैयारी की जा रही है. पहली बार महाकुंभ में फ्लोटिंग हाउस की व्यवस्था की जा रही है. इन फ्लोटिंग हाउस में मोटर लगाई गई है, जिसकी मदद से इसे नदी में भ्रमण कराया जाएगा. इन फ्लोटिंग हाउस को सरस्वती, अरैल और किला घाट पर खड़ा किया जाएगा.
फ्लोटिंग हाउस के इंटीरियर पर हो रहा खास काम
फ्लोटिंग हाउस को बेहद खूबसूरत लुक दिया जा रहा है. कंपनी द्वारा इंटीरियर पर आकर्षक काम किया जा रहा है. फ्लोटिंग हाउस में श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ख्याल रखा जा रहा है. इन हाउसों में एसी रूम भी बनाए जा रहे हैं. इसमें आने पर श्रद्धालुओं को नहाने से लेकर ब्रेकफास्ट की सुविधा भी मिलेगी. साथ ही श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आरामदायक कमरे और नदी का सुंदर नजारा भी देखने को मिलेगा.इस फ्लोटिंग हाउस में ठहरने की प्रति व्यक्ति फीस 1200 रुपए तय की गई है.
13 जनवरी को होगी भव्य महाकुंभ मेले की शुरुआत
13 जनवरी सोमवार को पौष पूर्णिमा के दिन महाकुंभ मेले की शुरुआत होगी. महाकुंभ में शामिल होने के लिए साधु संतों का आना अभी से शुरू हो गया है. महाकुंभ को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं. महाकुंभ मेला क्षेत्र में सैनिक और पूर्व सैनिकों के ठहरने का भी विशेष इंतजाम किया गया है. मेला क्षेत्र में उनके रुकने के लिए टेंट बनाए जा रहे हैं. महाकुंभ में सेक्टर 18 की वीआईपी शिविर भी तैयार किया गया है. यहां अन्नपूर्णा मार्ग पर प्रभु प्रेमी सेवा संघ का भव्य और विशाल शिविर बनाया जा रहा. इसे 56 बीघा जमीन 2 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार किया जा रहा है.