Noida: बैंक से 1 करोड़ का गोल्ड चोरी होने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर 18 स्थित गोल्ड लोन देने वाली शाखा से गोल्ड चोरी करने वाले गिरोह में शामिल निलेश परशुराम को गिरफ्तार किया है। ज्योति और निलेश पर गोल्ड चोरी करने का आरोप है। शाखा में असिस्टेंट के तौर पर काम दोनों करते थे। वहीं, पुलिस ज्योति की तलाश कर रहे हैं। आरोपी शाखा से गोल्ड चोरी कर दूसरे बैंकों से लोन लेते थे। पुलिस पूछताछ में 5-5 लाख के छह लोन लेने का खुलासा परशुराम ने किया है।
गोल्ड लोन के पैकेट से आभूषण करते थे चोरी
पुलिस की ओर से दी जानगारी के अनुसार सोमवार को थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा बैंक मैनेजर की मिलीभगत से गोल्ड लोन पैकेटों को धोखाधड़ी से चोरी करने वाले गिरोह के वांछित अभियुक्त नीलेश परशुराम शिन्दे पुत्र परशुराम शिन्दे को सेक्टर 18 अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। घटना से सम्बन्धित अन्य अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं। नीलेश परशुराम शिन्दे (34) मूलरूप से सांगली महाराष्ट्र का रहने वाला है। वर्तमान में हरिजन बस्ती सेक्टर 37, थाना सेक्टर 39 नोएडा में रहता है।