ग्रेटर नोएडा में बढ़ती ठंड के चलते निराश्रितों के ठहरने की प्रशासन द्वारा व्यवस्था कर दी गई है. दरअसल मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. के निर्देशों के अनुपालन में नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल 2, 3, 4, 5, 6, 9 एवं 10 द्वारा निराश्रितों के ठहरने हेतु रैन बसेरों का निर्माण कराया गया है.
7 स्थानों पर रैन बसेरों का कराया गया निर्माण
नोएडा प्राधिकरण द्वारा कुल 7 स्थानों पर रैन बसेरों का निर्माण कराया गया है. जिनमें सेक्टर-21ए स्टेडियम में (150 लोगों के लिए), सेक्टर-135 बारातघर (80 व्यक्ति),ममूरा बारातघर (30 व्यक्ति),कोण्डली बारातघर (50 व्यक्त्ति), सेक्टर-62 बारातघर (25 व्यक्ति), ग्राम-बरौला बारातघर (डी०एस०सी० रोड) (25 व्यक्ति), ग्राम सोरखा पंचायतघर (16 व्यक्ति) शामिल हैं.
रैन बसेरों में समस्त सुविधायें की जा रहीं सुनिश्चित
वहीं सेक्टर-135 बारात घर, ग्राम-ममूरा बारात घर, ग्राम-कोंण्डली बारात घर, सेक्टर-62 बारात घर, ग्राम-बरौला बारात घर (डी०एस०सी० रोड) एवं ग्राम-सोरखा पंचायत घर में वर्तमान में आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ निराश्रितों के रुकने की व्यवस्था की गई है. रैन बसेरों में समस्त सुविधायें गुणवत्ता पूर्ण सुनिश्चित की जा रही है. इनमें गद्दे, कम्बल, पानी, शौचालय, केयर टेकर आदि की निशुल्क व्यवस्था की गई है.