नए साल का जश्न मनाने को 31 दिसंबर को नोएडा और एनसीआर में लाखों लोगों के जमा होने की उम्मीद है. वहीं जश्न के बीच लोगों की इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नोएडा पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है. इस मौके पर अलग-अलग सड़कों पर सड़क बंद करने और पार्किंग संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. नोएडा पुलिस ने सेक्टर-18 और उसके आस-पास के इलाकों में भीड़भाड़ को रोकने के लिए एक बड़ी योजना तैयार की है.
जाम से बचने को पार्किंग व्यवस्था में बदलाव
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी लखन यादव ने इसको लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सेक्टर-18 में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा. इस सेक्टर की अभी कुछ सड़कों पर पार्किंग की जा रही है लेकिन 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सड़क पर पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी.
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर होगी कार्रवाई
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक कारों को केवल बहुमंजिला पार्किंग सुविधाओं में पार्क करने की अनुमति होगी. जिसमें लगभग 3,000 वाहन खड़े हो सकते हैं. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में ये भी कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को दंडित करने के लिए सघन जांच की जाएगी. ताकि गुंडागर्दी को और अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके.
चेक करें रूट डायवर्जन
भीड़भाड़ से बचने के लिए 31 दिसंबर की रात को पब और मॉल के पास रूट डायवर्जन लागू रहेगा. वहीं नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वालों पर ई-चालान पेनल्टी लगाई जाएगी.
अट्टापीर चौक से आने वाली गाड़ियां एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में जाएंगी और नर्सरी ट्राइसेक्शन से अट्टा चौक सेक्टर-18 की ओर जाने वाली सड़क को नो पार्किंग एरिया के तौर पर चिह्नित किया गया है.
सेक्टर 37 से आने वाले यात्री जीआईपी और गार्डन गैलेरिया पार्किंग में अपने वाहन पार्क किए जा सकेंगे. स्काई वन और स्टर्लिंग मॉल, एडवांट नेविस बिजनेस पार्क, गौर सिटी मॉल, जगतफार्म और परीचौक जाने वाले यात्री इन मॉल की पार्किंग जगहों का इस्तेमाल किया जा सकेंगा.
पुलिस ने एडवाइजरी में कहा कि वे नशे में गाड़ी चलाने वालों का चालान जारी होगा और अगर कोई नशे में गाड़ी चलाते हुए पाया गया, तो मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना लगेगा.