दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की कोचिंग सेंटर में हुए हादसों के बाद प्रशासन सतर्क हो गया. इसी के तहत ग्रेटर नोएडा के कोचिंग सेंटरों की जांच की जा रही है. पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार बड़ी कार्रवाई की जा रही है. कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में बिना वैध अनुमति के चल रहे और सुरक्षा मानकों का पालन न करने वाले कोचिंग इंस्टीट्यूट को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जा रही है.
तीन कोचिंग सेंटरों को किया गया सील
इसी कड़ी में बुधवार को थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत 1-मैसर्स ध्यये आईएएस कोचिंग सेन्टर, मैसर्स बीरा टावर कॉमर्शियल बेल्ट अल्फा-1, ग्रेटर नोएडा 2-मैसर्स ए4 एस हब क्लासेस कोचिंग सेन्टर, मैसर्स ओम टावर कॉमर्शियल बेल्ट अल्फा-1, ग्रेटर नोएडा 3-मैसर्स बी लाईट बीम क्लासेस कोचिंग सेन्टर, मैसर्स कृष्णा अपारा, अल्फा-1, ग्रेटर नोएडा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस दौरान तीनों कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट, DIOS गौतमबुद्धनगर, CFO गौतमबुद्धनगर, एसीपी-1 ग्रेटर नोएडा व स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा.