Noida: दिल्ली एनसीआर में पिछले कई सालों की तरह दिवाली के बाद प्रदूषण का ग्रहण लग गया है। एक तरफ जहां रात में लोगों ने अपने घरों को रोशन करते हुए जमकर आतिशबाजी का दिवाली मनाई। लेकिन सुबह होते ही दिवाली पर की गई आतिशबाजी से आबोहवा खराब हो गई। सुबह जब लोग उठे तो सांस लेने में दिक्कत होने लगे आसमान में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई थी। कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खतरनाक स्तर पर पहुँच गई है। जिसके चलते नोएडा हवा दमघोंटू हो गई.
AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा
नोएडा के तमाम हिस्सो में प्रदूषण 350 AQI से उपर ही दर्ज किया गया। नोएडा एक्सटेंशन में भी प्रदूषण का स्तर काफ़ी बढ़ गया है, यहां AQI 325 के पार हो गया है. वहीं, नोएडा सेक्टर 62 मे AQI 355 के पार हो गया है. स्मॉग के कारण सड़कों पर विजिबालिटी 500 मीटर के आस पास रह गई है। प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने मे लगातार तकलीफ हो रही है।
हवा नहीं चलने के कारण स्थिति हुई गंभीर
दिवाली पर प्रदूषण की स्थिति हवा के फैलाव पर निर्भर करती है। इस साल दिवाली के मौके पर मौसम का साथ नहीं मिला। हवा नहीं चलने के कारण प्रदूषण की स्थिति और चिंताजनक हो गई। इसी बीच तापमान में भी गिरावट शुरू नहीं हुई है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4.9 डिग्री अधिक है।