देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लगातार बढ़ती ठंड से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. वहीं इस बढ़ती ठंड के चलते गौतमबुद्ध नगर में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दे दी है.
डीएम ने जारी किए स्कूल बंद करने के आदेश
दरअसल डीएम मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को छुट्टी के निर्देश जारी कर दिए हैं. जिसके बाद अब गौतमबुद्ध नगर में नर्सरी से कक्षा 8 तक स्कूल बंद रहेंगे.
अगले आदेश तक सरकारी और निजी स्कूल बंद
2 जनवरी से अगले आदेश तक कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं सभी स्कूलों का जारी किए गए नियमों का पालन करना होगा. इतना ही नहीं नियम उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई के भी आदेश जारी किए गए हैं.