भाजपा नेत्री बीना भाटी ने समाज में एक नई मिसाल पेश की है। उन्होंने वाल्मीकि समाज की एक बेटी को अपना मानते हुए दहेज का पूरा सामान दान किया। वाल्मीकि समाज की बेटी का दहेज का सारा सामान शॉर्ट सर्किट के चलते जलकर राख हो गया था। लेकिन बीना भाटी ने लाखों रुपए का दहेज का सामान बेटी के परिवार को उपहार में दिया।
शार्ट-सर्किट से घर में लग गई थी आग
कमालपुर गांव की वाल्मीकि समाज की विधवा रामवती देवी की बेटी की शादी होने वाली थी और दहेज का सामान घर में रखा हुआ था। इस दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। एक ऐसा परिवार जो जैसे तैसे अपना गुजारा करता था और पैसे इकट्ठे कर दहेज का सामान खरीदा था। अचानक से दहेज का सारा सामान जलने के बाद उसे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इसके बाद ग्राम वासियों के अलावा अन्य लोगों ने भी मदद की। लेकिन भाजपा नेत्री बीना भाटी ने ठाना कि वह किसी भी समाज की बेटी हो लेकिन वह अब हमारी बेटी है और उसकी हर सम्भव मदद करूंगी।
दहेज का सारा सामान लेकर पहुंचे घर
बीना भाटी और उनके पति मेघराज सिंह ने दहेज का पूरा सामान खरीदा और एक कैंटर में भरकर उस बेटी के घर पहुंच गए। इस दौरान वह बेबस मां और उसका परिवार बीना भाटी के सामने रोने लगा और कहा कि आज के जमाने में कोई किसी की इस तरह मदद नहीं करता। बीना भाटी ने जातिवाद से ऊपर उठकर समाज के लिए एक अनोखी मिशाल पेश की, जिसकी प्रशंसा पूरे गांव और पूरे क्षेत्र में की जा रही है।
इस दौरान बीना ने कहा कि जब से मुझे यह पता लगा कि एक बेटी के दहेज का सामान जलकर राख हो गया है तभी से मैं काफी दुख में थी। क्योंकि दहेज का सामान्य इकट्ठा करने में एक परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसीलिए मैंने सोचा कि हमें उसे पीड़ित परिवार के लिए कुछ करना चाहिए और मेरी तरफ से जो छोटी सी मदद हो पाई मैंने की। ऐसे समय में अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए और समाज के ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए।
बीना भाटी और मेघराज के एहसान को कभी नहीं भूलूंगी
वही रामवती देवी ने कहा कि बेटी की शादी के लिए सामान जैसे तैसे गांव वालों में अन्य लोगों से पैसे मांग मांग करके इकट्ठा किया था, लेकिन वह पूरा सामान जल गया। मेरे पास दोबारा सामान खरीदने का कोई पैसे नहीं थे। लेकिन जो बिना भाटी ने जो किया है वह मैं अपने जीवन में नहीं भूल सकती हूं। वही, जिला बुलंदशहर के कमालपुर गांव के ग्राम वासियों ने भी बीना भाटी और उनके पति मेघराज सिंह का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने जो कार्य किया है उसकी जितनी तारीफ की जाए वह काफी कम है।