नोएडा में दिवाली खत्म होते ही सेक्टर 39 के जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. जिनमें मरीजों की बड़ी संख्या ओपीडी में देखने को मिली है. 4 दिनों की छुट्टी के बाद सुबह से ही मरीज लंबी-लंबी कतारों में अस्पताल में दिखाई दिए. इतना ही नहीं ओपीडी में मरीजों की संख्या इतनी थी कि कई लोगों को आधे-आधे घंटे तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. दवाइयां लेने के लिए भी लंबी कतारें देखने को मिलीं. जिससे कुछ मरीज थक कर जमीन पर बैठ गए. इस भीड़ में खासकर बुजुर्ग और महिलाएं परेशान नजर आए.
बदलते मौसम में तेजी से फैलता है वायरल संक्रमण- डॉक्टर
बदलते मौसम के साथ बीमारियों में बढ़ोत्तरी को लेकर डॉक्टर्स ने बताया कि धीरे-धीरे मौसम बदल रहा हैं, अब सुबह और रातें ठंडी होने लगी हैं. जिसकी वजह से अब लोगों में बदलते मौसम से लोगों में वायरल फीवर, खासी जुकाम, गले में संक्रमण और स्वांस व हड्डी की समस्याएं बढ़ रही हैं और अब बड़ी संख्या में लोग ओपीडी में आ रहे हैं. जिनमें सबसे ज्यादा सर्दी-खांसी के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. इसके कारण लोग जल्दी संक्रमित हो सकते हैं. गले में खराश, सूजन और दर्द बदलते मौसम में आम समस्याएं बन जाती हैं, जो ठंडी हवा और प्रदूषण के संपर्क में आने से होती हैं. बदलते मौसम में वायरल संक्रमण तेजी से फैलता है. जिसकी वजह से बुखार के मामले बढ़ जाते हैं. इसकी वजह से शरीर में थकान और कमजोरी भी महसूस होती है. बदलते मौसम में धूल, प्रदूषण और ठंडी हवा के कारण अस्थमा और श्वसन संबंधित रोगों में भी बढ़ोत्तरी होती है. इस मौसम में त्वचा का रुखापन और खुजली जैसी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं.
डॉक्टरों ने मरीजों को दी एहतियात बरतने की सलाह
मरीजों की भीड़ बढ़ने का कारण जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रेनू अग्रवाल के अनुसार बदलते मौसम के साथ बीमारियों में बढ़ोत्तरी और दिवाली की छुट्टियां हैं. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीजों को भीड़ से बचने के लिए सुबह जल्दी आने और एहतियात बरतने की सलाह दी है. वहीं सोमवार को हर प्रकार के मरीज जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे हैं.