नोएडा में पुलिस के लगातार चलाएं सड़क अभियान चलाती है। लेकिन हर दिन सड़क दुर्घटना की खबरे आती हैं। नोएडा में सुबह टहलने निकले बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग उछलकर कई फीट दूर जा गिरे। हादसे में मौके पर ही उनकी जान चली गई, इस दौरान का एक वीडियो भी काफी वायरल है।
सुबह साढ़े पांच तेज रफ्तार से गई बुजुर्ग की जान
नोएडा की कंचनजंगा मार्केट के पास सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हादसा हो गया। यहां एक बेकाबू कार की टक्कर से घायल बुजुर्ग की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग हवा में लहराते हुए कई फीट दूर जाकर गिरा। मृतक के बेटे ने अज्ञात चालक के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में शिकायत दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि मौजूदा समय में वो परिवार के साथ सेक्टर-53 में रहते हैं। प्रदीप के पिता जनक देव रोजाना की तरह रविवार को साढ़े पांच बजे टहलते निकले थे। वह टहलने के बाद अक्सर दूध लेकर घर आते थे। जब वह कंचनजंगा मार्केट स्थित मदर डेयरी से दूध लेकर काफी देर तक नहीं लौटे, तो उन्हें तलाशना शुरू किया गया। जिसके बाद पता चला कि पिता कंचनजंगा मार्केट में ही सड़क के किनारे लहूलुहान हालत में मृत पड़े हुए हैं।
वायरल वीडियो में कैद हुआ वारदात
स्थानीय लोगों ने भी बताया कि अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के बेटे का आरोप है कि घंटों तक चक्कर लगाने के बाद केस दर्ज किया गया। डीसीपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि कार चालक की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी गई है।
हादसे का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि एख बुजुर्ग पैदल चल रहे हैं। फिर एक तेज रफ्तार ऑडी कार बुजुर्ग की तरफ आते हुए दिखती है। वो बुजुर्ग को टक्कर मारती है। जिससे बुजुर्ग हवा में लहराते हुए जमीन पर जा गिरते हैं। सिर के बल गिरने से बुजुर्ग ने तुरंत ही दम तोड़ दिया है। वीडियो घटनास्थल के आसपास स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। लोगों का एक मत ये भी है कि चालक नशे में था।