एक बार फिर यूपी रोडवेज के चालक और परिचालकों को योगी सरकार की ओर से दीपावली से पहले तोहफा मिलने वाला है. दरअसल यूपी रोडवेज के चालक और परिचालकों को वर्दी का पैसा दिया जाएगा. जिसके बाद अब यूपी रोडवेज के चालक और परिचालक फिर से नई वर्दी में नजर आएंगे. चालक और परिचालकों को वर्दी का ये पैसा दीपावली से पहले ही मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
हर दो साल में मिलता है वर्दी के लिए पैसा
यूपी रोडवेज में करीब 37 हजार चालक और परिचालक कार्यरत हैं. इन सभी को 1800 रूपये के हिसाब से वर्दी का पैसा मिलेगा. चालकों और परिचालकों को हर दो साल में वर्दी के लिए ये पैसा सरकार की ओर से दिया जाता है. जिस पर करीब 6.70 करोड़ रूपये का खर्चा आएगा. चालक और परिचालकों के खातों में जल्द ही वर्दी का ये पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इसके बाद चालक और परिचालक अपनी वर्दी सिलवाएंगे और फिर नई वर्दी में नजर आएंगे.
जल्द ही खातों में पहुंच जाएगा पैसा- जीएम
दीपावली पर रोडवेज के चालक और परिचालकों को वर्दी का पैसा मिलने के आदेश पर यूपी रोडवेज के जीएम संचालन अंकुर विकास ने बताया कि हर 2 साल में वर्दी के लिए पैसा दिया जाता है. इस बार दिवाली तक वर्दी का पैसा चालक और परिचालकों के खाते में पहुंच जाएगा. वर्दी का पैसा देने के आदेश कर दिए गए हैं और जल्द ही ये पैसा खातों में पहुंचा दिया जाएगा.