दीवाली वीकेंड पर मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल-भुलैया 3’ थियेटर्स में क्लैश कर चुकी है। बीते लंबे समय से दोनों फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा दर्शक देख सके, इसके लिए मेकर्स के बीच ‘कोल्ड वॉर’ जारी था। अब दोनों थियेटर्स में आ चुकी हैं, तो कौन-किस पर भारी पड़ा है, चलिए बॉक्स ऑफिस के रिजल्ट के हिसाब से देखते हैं….
दोनों फिल्मों में है तगड़ी स्टार कास्ट
सिंघम अगेन हो या फिर भूल भुलैया 3, दोनों फिल्मों में स्टार पॉवर की कमीं नहीं है। हालांकि, ये कहना ज्यादा सटीक होगा कि रोहित शेट्टी ने कॉप यूनिवर्स में जिस तरह से कैमियों का इस्तेमाल किया है, वो काफी सटीक मालूम देता है। ‘सिंघम अगेन’ एक मल्टी स्टारर एक्शन फिल्म है, जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ हैं। फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है। वहीं, ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डीमरी हैं।
सिंघम अगेन ने कितना किया बिजनेस
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी कॉप यूनिवर्स ‘सिंघम अगेन’ को क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पांस मिला ह। फिर भी इसने अपने पहले दिन मजबूत कलेक्शन हासिल किया है। सिंघम सीरीज की इस तीसरी और कॉप यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है। ‘सिंघम अगेन’ को बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत मिली है, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सभी भाषाओं में लगभग 43.50 करोड़ रुपये कमाए।
भूल-भूलैया 3 ने कितना किया बिजनेस
कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ ने एडवांस बुकिंग में ही 16 करोड़ कमां लिए थे। फिल्म को ‘सिंघम अगेन’ के मुकाबले, दिल्ली एनसीआर और कोलकाता में कम स्क्रीन मिली है, जिससे फिल्म की परफॉर्मेंस पर थोड़ी कम रही है वहीं, क्रिटिक्स ने फिल्म मिला-जुला रिस्पॉस दिया है। वहीं कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर 35.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। हालांकि अभी दोनों ही फिल्मों को लेकर लोगों में काफी क्रेज है, रविवार को दोनों फिल्मों की असली परीक्षा होगी।