प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर चल रही तैयारियों के बीच एक बड़ा हादसा हो गया हैं. जिसमें एक टावर गिरने से नीचे काम कर रहे कई मजदूर घायल हो गए हैं. इनमें से एक मजदूर का पैर कट गया है. बताया जा रहा है कि हाईटेंशन तार खींचते समय टावर गिर गया. जिससे कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए. सूत्रों की मानें तो कुछ मजदूरों के दबने की बात भी सामने आई है. घटना सराय इनायत के जगबंधन गांव में हुई है. इस हादसे में 8 मजदूर घायल हुए हैं.
SRNA अस्पताल में भर्ती घायल मजदूर
वहीं सभी घायलों को आनन-आनन में SRNA अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले हैं. घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और मेडिकल टीमें पहुंच गई हैं. टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. हादसा दोपहर को एक बजे हुआ है. सलीम नाम के मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रशासन मामले की जांच में जुटा है.
हादसे में घायल हुए ये मजदूर
घायलों की पहचान कासिम पुत्र इदुवा, आमिर पुत्र भोंदू, अब्दुल पुत्र शेख अख्तर, अनिरुद्ध सिंह पुत्र सत्तर, सलीम, छोट्टन और पुतुल शेख पुत्र भद्दू शेख के तौर पर हुई है. सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. मौके पर मौजूद लोगों से बात की गई. इसके बाद अधिकारियों ने अस्पताल जाकर मजदूरों से मुलाकात की. महाकुंभ स्थल से ये इलाका करीब 15 किमी दूरी पर है.
पुराने टावरों को हटाकर लगाए जा रहे नए टावर
मजदूरों के मुताबिक रिंग रोड पर निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके चलते पुराने टावरों को हटाकर नए टावर लगाए जा रहे हैं. तार लगाकर नए टावरों को ऊंचा किया जा रहा है. शनिवार दोपहर को मशीन के जरिए तार खींचे जा रहे थे. जिसके बाद अचानक टावर गिर गया. वहीं घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई.