सीएम योगी आदित्यनाथ के सपनों को पूरा करने में यमुना प्राधिकरण पूरी तरह से जुट गया है। यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कई बड़ी योजनाओं पर मुहर लग गई है। गोल्फ कोर्स, ओपन स्टेडियम, एम्यूसियम पार्क, थीम पार्क, प्ले ग्रााउंड, बड़े पार्क जैसी चीजें लाने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही कल बेब्यू कंपनी के साथ 11 बजे कंसेशन एग्रीमेंट साइन होगा। इसके अलावा बैठक में बोर्ड ने आवंटियों को भी बड़ा फायदा दिया है। बोर्ड ने उन आवंटियों को जो अभी तक अपना प्रोजेक्ट कार्य पूरा नहीं कर पाए, उनको अतिरिक्त मौका दिया है। अब 31 दिसंबर तक लोग अपनी फैक्ट्री या घर बना सकते हैं। पहले यह समय सीमा कम थी। समय सीमा में काम नहीं करने पर जुर्माना देना पड़ता है, लेकिन अब प्राधिकरण ने कहा है कि हम अपने आवंटियों को फायदा देंगे। किसी भी प्रकार का जुर्माना नहीं लिया जाएगा। आगामी 31 दिसंबर तक छूट दी गई है। उसके बाद जो आवंटी अपना निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पाएंगे, उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है।
कई बड़ी योजनाओं पर लगी मुहर
यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि काफी जमीन हमारे पास है करीब साढ़े पांच हेक्टेयर से ज्यादा जमीन है। उसमें से आधी जमीन पर हम लोग गोल्फ कोर्स, ओपन स्टेडियम, एम्यूसियम पार्क, थीम पार्क, प्ले ग्रााउंड, बड़े पार्क जैसी चीजें लाने की योजना बना रहे हैं। साथ ही साथ ओलंपिक विलेज, ओलंपिक पार्क और ओलंपिक स्टेडियम भी बनाएंगे। रिक्वेशनल ग्रीन में हमने जो जमीन चिन्हित की है साढ़े पांच हजार हेक्टेयर उसमें से 27 हेक्टेयर में हम शुरू में योजना लाएंगे। उसका पूरा फिजिबिलिटी स्टडी करा कर उसका एक्यूजीशन शुरू करेंगे और अलॉटमेंट शुरू करेंगे। रिक्वेशनल ग्रीन में अलॉटमेंट की स्कीम बहुत जल्द आएगी और एक हजार एकड़ में वहां डेडिकेटेड गोल्फ कोर्स भी बनेगा। एक ओपन स्टेडियम, एक ओपन थियेटर भी बनेगा। आधुनिक शहर को जो चीजें चाहिए वो वहां रिक्वेशनल ग्रीन में बनाई जाएंगीं। साथ ही साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए थीम पार्क, सिटी पार्क, ओलंपिक पार्क, ओलंपिक विलेज जैसे कॉन्सेप्ट जो हमारे मास्टर प्लान में पहले से मौजूद हैं उनके लिए भी जमीन निर्धारण का काम किया जाएगा।
फिल्म सिटी में कल कंसेशन एग्रीमेंट होगा साइन
यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि फिल्म सिटी में कल हम लोग कंसेशन एग्रीमेंट साइन कर रहे है। बेब्यू कंपनी के साथ 11 बजे एग्रीमेंट साइन होगा। यहां फिल्म सिटी के लिए हम एक नया इंटरचेंज बनाने जा रहे हैं। क्योंकि फिल्म सिटी के लिए जो सेट्स लगते हैं उसमें काफी लकड़ी, लोहे इन सबके सामान जाते हैं। उसके लिए बहुत बड़ी-बड़ी गाड़ियां जाती हैं। अभी हमारे पास एंट्री केवल इंडस्ट्रियल सेक्टर से है। जिससे कि इंडस्ट्री को बहुत परेशानी होगी इसलिए उसको दूर करते हुए हम लोगों ने ये तय किया है कि सेक्टर 21 के सामने ही एक नया इंटरचेंज 75 मीटर चौड़ा दोनों तरफ से उतार-चढ़ाव दोनों बनाया जाए। जिससे कि फिल्म सिटी को भी डायरेक्ट एक्सेस मिल सके और सेक्टर 18,20 के जो आवंटी हैं उन्हें भी एक्सप्रेस-वे से उतरने की सुविधा मिल सके।
आवंटियों को 31 दिसंबर तक की मिली मोहलत
यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्रुप हाउसिंग, टाउनशिप, आवासीय में और अन्य जगहों पर निर्माण की सीमा 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ाई गई। क्योंकि अभी भी हर जगह बिजली उपलब्ध नहीं हो पाई है और कुछ जगह किसानों के स्टे जो अब शेल्टी में हैं सुप्रीम कोर्ट में हैं और जिनमें जजमेंट रिजर्व हैं। इसके कारण हमने समय सीमा 31 दिसंबर 2024 तक अंतिम बार बढ़ाई है। इन दोनों चीजों के समाधान के बाद निर्माण ना करने पर जो भी दण्डात्मक कार्रवाई होगी वो की जाएगी। मगर 31 दिसंबर तक निशुल्क ये सुविधा दी है।