Greater Noida: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्ती से निपट रही है। इउसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। तेज रफ्तार व नियमों की अनदेखी लोगों की जिंदगी लील रही है। अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बाइक राइड के नाम पर कई बाईकर्स हुड़दंग मचा रहे थे। जानकारी मिलने पर हुड़दंग मचाने वाले बाइकर्स पर एसीपी पवन कुमार ने कड़ी कार्रवाई की है। ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने पर 40 से ज़्यादा बाइक का चालान और सीज किया।
झुंड में कर रहे थे स्टंट
जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह के समय सूचना मिलने पर एसीपी पवन कुमार पुलिस टीम के साथ ग्रेटर नोएडा के जीरों पॉइंट पर पहुंचे। यहां पर वीकेंड पर बाइक राइड के नाम पर बाइकर्स का झुंड लोगों की जान से हाईवे खिलवाड़ पर कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने एक-एक करके सभी बाईकर्स कार्रवाई की। एसीपी पवन कुमार ने बताया कि 40 बाइकों की पर कार्रवाई की गई है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मुताबिक, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। 2023-24 में वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाने वाले 30182 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 16 लाख 11 हजार 375 वाहन चालकों के बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के वाहन चलाना, रोड लाइट उल्लंघन के चालान किए गए हैं।
बाइक राइडर्स के खिलाफ केस दर्ज
एडीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि दिल्ली से कुछ बाइकर्स द्वारा नोएडा सीमा में प्रवेश करते हुए नोएडा एक्सप्रेस-वे व यमुना एक्सप्रेस वे पर बाइक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए हुडदंग मचाया जाता है। जिससे आमजन के जीवन को खतरा उत्पन्न होता है। सूचना पर ऐसे बाइकर्स की धरपकड़ के लिए एसीपी प्रथम नोएडा के नेतृत्व एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने रविवार को लापरवाही व खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल चलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 3 दर्जन से अधिक बाइकों और इनके चालकों को पकड़कर इनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।