New Delhi: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में जिस तरह से अपनी पिटाई होने का आरोप लगाया है, उस मामले में अब आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गए हैं। आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल पर भाजपा का मोहरा होने के आरोप लगाया है। इसके लिए पार्टी ने स्वाति के खिलाफ चल रही एसीबी जांच को मुद्दा बनाया है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, ‘भाजपा और केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को अपनी जांच एजेंसियों के माध्यम से ब्लैकमेल करके अपने साथ मिला लेती है। स्वाति मालीवाल के मामले में भी यही हुआ। आतिशी ने आगे कहा, ‘उनके ऊपर ACB की जांच चल रही है। BJP ने चुनाव के समय उन्हें मोहरा बनाया। वह BJP के नेताओं से संपर्क में थीं। दिल्ली पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करे तो सब साफ हो जाएगा।
JP नड्डा बोले- दिल्ली CM हो गए बेनकाब
वहीं, राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कड़ा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि इनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है। केजरीवाल लोगों के सामने बेनकाब हो गए हैं। एक साक्षात्कार में नड्डा ने कहा कि AAP अपने नेताओं की तरह झूठ की नींव पर बनी है।