अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने भी मंगलवार को प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी पहले ही अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को यहां से प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। भाजपा और सपा दोनों के लिए मिल्कीपुर सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है। अवधेश प्रसाद की तरह चंद्रभान पासवान पासी समाज से आते हैं। यहां पर 17 जनवरी तक नामांकन होगा। 18 को नामांकन पत्रों की जांच और 20 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। पांच फरवरी को वोटिंग और आठ फरवरी को रिजल्ट आएगा।
कौन हैं चंद्रभान पासवान?
बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी के टिकट के लिए कई दिग्गज ताल ठोक रहे थे। लेकिन पार्टी आलाकमान चंद्रभान पासवान पर लोकसभा में अयोध्या में हुई हार का बदला लेने के लिए दांव खेला है। चंद्रभान पासवान मिल्कीपुर की सियासत में जाने माने नाम हैं। चंद्रभान रुदौली से दो बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. वर्तमान उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं।
पेशे से वकील और साड़ी कारोबारी
चंद्रभान पासवान पेशे से वकील हैं और साड़ी का व्यापार करते हैं। वर्तमान में रुदौली और गुजरात में साड़ी की खरीद फरोख्त करते हैं। दो सालों से चंद्रभान पासवान मिल्कीपुर सीट पर सक्रिय हैं, जिसका उनको फायदा भी मिला है। चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर सीट पर टिकट देकर बीजेपी ने सपा के पीडीए की काट निकाली है। इस सीट पर अनुसूचित जाति और ओबीसी मतदाता निर्णायक भूमिक में हैं।