Noida: डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिले में अवैध भूजल दोहन पर अंकुश लगाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट, प्राधिकरण एवं भूगर्भ जल विभाग के अधिकारी निरंतर अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में नोएडा सेक्टर 112 में मोहन वॉटर सप्लायर्स, गौरव वॉटर सप्लायर्स तथा डी के वाटर सप्लायर्स पर अवैध भूजल दोहन की ऑनलाइन शिकायत मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा, नोएडा प्राधिकरण (सिविल) और भूगर्भ जल विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।
डीके वॉटर सप्लायर्स नोएडा के अवैध बोरवेल को किया सील
नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान डीके वाटर सप्लायर्स नोएडा सेक्टर 112 के यहां अवैध बोरवेल स्थापित मिला, जिसे सील कर दिया गया है। इसके साथ ही बोरवेल दोबारा चलाये जाने की स्थिति में टैंकर मलिक के विरुद्ध जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान गौरव वॉटर सप्लायर्स तथा मोहन वॉटर सप्लायर्स बंद मिले। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों दो माह से बंद हैं। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार अवैध भूजल दोहन पर अभियान चलाकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।