Noida: एक तरफ ग्रेटर नोएडा और पंजाब में किसानों का आंदोलन जारी है. ग्रेटर नोएडा में हजारों किसान जमे हुए हैं, राकेश टिकैत भी उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना में भी कई दिनों से छात्र आंदोलन कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों के अंदर इनके ऊपर दो बार पुलिस लाठीचार्ज कर चुकी है. रविवार की सर्द रात में भी पुलिस ने छात्रों के पर लाठीचार्ज किया. साथ ही पानी की बौछार भी भी की.
हालांकि, सोमवार को मुख्य सचिव ने छात्रों के प्रतिनिधि से बातचीत की. बीतचीत के बाद मुख्य सचिव ने कहा कि नीतीश कुमार के दिल्ली से पटना आने के बाद उनसे मिलकर बात कहेंगे. मुख्य सचिव से मिलने के बाद छात्रों ने कहा कि बातचीत सकारात्मक रही. लेकिन जब तक सरकार कोई फैसला नहीं लेती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
वहीं, रविवार को छात्रों के आंदोलन के समर्थन में जन सुराज के फाउंडर प्रशांत किशोर भी गांधी मैदान पहुंचे थे. उनपर आरोप लगा कि जैसे ही छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ वहां से वह निकल गए. हालांकि सोमवार को प्रशांत किशोर ने इससे इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मेरे जाने के बाद लाठीचार्ज हुआ है.
वहीं, तेजस्वी यादव ने भी प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि छात्रों को गांधी मैदान की तरफ मार्च करने के लिए गुमराह किया गया. जब लाठीचार्ज और पानी की बौछार का सामना करने का मौका आया तो नेतृत्व करने वाले भाग निकले. वहीं पप्पू यादव ने भी कहा कि प्रशांत किशोर अभी खुद नए नेता बने हैं और छात्रों को धमका रहे हैं. अपनी औकात की धौंस दिखा रहे हैं, चुनावी औकात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है.