नोएडा के सेक्टर 115 के गांव में बने खेल मैदान की देर रात तार फेंसिंग व पोलों को तोड़ देने से ग्रामीण नाराज हो गए। घटना से गुस्साए गांव के लोगों ने सौहरखा जनहित संघर्ष समिति के तत्वाधान में थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।
तार फेंसिंग व पोलों को तोड़ देने से ग्रामीण नाराज
गांव वासियों ने बताया कि सन् 2005 में किन्नी पत्नी सुखराम निवासी बहलोलपुर अपना वास्तविक पता व पति का नाम बदलकर सौहरखा ग्राम सभा की खसरा संख्या 878 की 36 बीघा भूमि को राजस्व अभिलेखों में कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर दो फर्जी बैनामा पुलंकित जैन, सुशील गोयल,विपुल जैन के नाम कर दिए। उपरोक्त क्रेता और विक्रेता दोनों ने सूची समझी रणनीति के तहत इस घोटाले को अंजाम दिया। तहसील दादरी के उक्त प्रकरण की भली-भांति जानकारी होने के बावजूद भी उपरोक्त भूमाफियाओं के खिलाफ थाने में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कराई गई केवल राजस्व अभिलेखों में उपरोक्त लोगों के नाम काटकर सन् 2008 में ग्राम सभा पूर्व की भांति दर्ज कर इतिश्री कर दी गई परन्तु अब एक बार फिर 25 साल बाद उपरोक्त भूमाफियाओं ने खेल मैदान की भूमि पर पिछले दो महीने से कब्जा करने की नीयत से देर सबेर सिक्योरिटी गार्ड छोड़ कर कब्ज़ा करने की फिराक में हैं। वह कल रात में खेल मैदान की तार फेंसिंग काटकर पोलों को गिरा दिया। जिसे देखकर आज सुबह ग्रामवासी भड़क गए और तत्काल थाना सेक्टर 113 पहुंचकर उपरोक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की शिकायत दी।
मामले में पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई
इस संबंध में ग्राम वासियों ने संबंधित लेखपाल मनवीर भाटी को भी अवगत कराया गया। इसके साथ ही तहसील स्तर से भी उपरोक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। जनहित संघर्ष समिति के प्रवक्ता रवि यादव ने बताया कि पिछले दो महीने में दो बार पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की जा चुकी हैं परंतु अब तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे गांव के लोगों में उक्त घटना को लेकर तनाव बना हुआ है।
मौजूद रहे ग्रामीण
इस मौके पर इन्द्रजित पहलवान, राजेश पहलवान, जतन पहलवान, लोकेश शर्मा, सुशील यादव, कृपाल यादव,अजय यादव, सोनू यादव,सुन्दर यादव, उमेश यादव,मोनु यादव, कैलाश यादव,सीताराम यादव, दिनेश पहलवान, अंकित पहलवान आदि लोग मौजूद रहे।